CG NEWS : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर अपराधियों के कारण अब क्राइमधानी बन चुका है। प्रशासन की उदासीन रवैये के कारण शराब का अवैध कारोबार काफी फलफूल रहा है। शराब के नशे में आएदिन चाकूबाजी सहित कई तरह के आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। आज फिर युवक-युवती पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। जहां एक शराबी युवक ने भाई-बहन पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में दोनों बुरी तरह घायल हुए हैं. दोनों का इलाज जारी है। पुलिस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनीबस्ती का है। शराबी युवक ने पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना में युवक के सिर के पीछे गहरी चोट आई है। वहीं उसकी बहन के मुंह पर हमला कर घायल किया है। पीड़ित प्रियंका यादव और सिद्धार्थ यादव का सिम्स में उपचार जारी. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस जांच कर रही है। आरोपी युवक श्यामू यादव के खिलाफ पुलिस गंभीर धाराओं के तहत मामला जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
Read More: CG NEWS : Bhilai Steel Plant में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेट की टीम