H

तीन चरणों में होगी बीएड कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया, 30 जून तक चलेगी एडमिशन प्रोसेस

By: Ramakant Shukla | Created At: 03 May 2024 05:02 AM


मध्यप्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया एक मई से शुरू हो गई है, जो 30 जून तक चलेगा। उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार, प्रवेश प्रक्रिया को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। वहीं, यूजी-पीजी कोर्सेस में दाखिले 25 जुलाई तक होंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी किया है। इसके मुताबिक, प्रदेश के 1,360 सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में संचालित 299 कोर्सेज के लिए छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन एक मई से 20 मई तक होगा।

bannerAds Img
मध्यप्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया एक मई से शुरू हो गई है, जो 30 जून तक चलेगा। उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार, प्रवेश प्रक्रिया को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। वहीं, यूजी-पीजी कोर्सेस में दाखिले 25 जुलाई तक होंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी किया है। इसके मुताबिक, प्रदेश के 1,360 सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में संचालित 299 कोर्सेज के लिए छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन एक मई से 20 मई तक होगा।

काउंसलिंग के बाद ही मिलेगा प्रवेश

प्रदेश के 12वीं पास कर चुके छात्र 20 मई तक अपनी पसंद के कॉलेज में एडमिशन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया होगी। काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही छात्रों को एडमिशन मिलेगा। यूजी कोर्स के लिए 21 मई तक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। सीट आवंटन का पहला चरण 25 मई को होगा। रजिस्ट्रेशन का दूसरा चरण 27 मई से शुरू होगा।

दस्तावेजों का ऑनलाइन होगा सत्यापन

निर्धारित हेल्प सेंटर द्वारा दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन 22 से 30 मई तक होंगे। द्वितीय चरण के लिए पंजीयन 21 से 28 मई तक होगा। मेरिट सूची का प्रकाशन तीन जून तक होंगे। वहीं, मेरिट एवं वरीयता अनुसार द्वितीय चरण में सीट आवंटन नौ जून को होगा। प्रवेश के लिए निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान नौ जून से 13 जून तक होंगे। तीसरे चरण के लिए पंजीयन सात जून से शुरू होंगे। 30 जून तक शुल्क जमा कर प्रवेश होंगे।