उमा भारती की नसीहत पर सुरजेवाला का जवाब, बोले - मैं क्यों बीच में पड़ूं, वो लड़ें एक-दूसरे का सिर फोड़ें
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 05 September 2023 04:22 PM
सुरजेवाला ने कहा कि, श्योपुर मे बाजरा, खण्डवा मे सोयाबीन की फसल खराब हो गई लेकिन बीजेपी जश्न में डूबी हुई है और किसान परेशान है।

पूर्व सीएम उमा भारती ने ट्वीट कर सुरजेवाला को नसीहत देते हुए लिखा था कि, आप मेरे एवं मेरी पार्टी के बीच में मत आइए, अपना घर संभालिए। जिस पर सुरजेवाला ने पलटवार करते हुए कहा कि, मैं क्यों बीच में पड़ूं, वो लड़ें एक दूसरे का सिर फोड़ें। इसके अलावा सुरजेवाला ने बीजेपी की यात्रा को लेकर कहा कि, ये जन आशीर्वाद यात्रा नहीं जन धोखा यात्रा है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश की सरकार औंधे मुंह गिरेगी।
सीएम शिवराज पूजा का प्रपंच कर रहे है - सुरजेवाला
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि, श्योपुर मे बाजरा, खण्डवा मे सोयाबीन की फसल खराब हो गई, लेकिन बीजेपी जश्न में डूबी हुई है और किसान परेशान है। यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि, अमित शाह और नितिन गड़करी वोट की खेती काटने आए है। एमपी में सूखे के हालात बन गए है और सीएम शिवराज पूजा का प्रपंच कर रहे है। किसानों के लिए नहर मे पानी नहीं और न बिजली है।
सरकार की लापरवाही के कारण फसल बर्बाद हो रही है
उन्होंने ने आगे राज्य की शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, 15 हजार मेगावाट की जरूरत है, 3 हजार की कमी है। 10 रुपए प्रति यूनिट मे बिजली खरीद कर प्रदेश को कर्जदार बनाया जा रहा है। कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी सरकार ने क्यों प्लानिंग नहीं की। सरकार की लापरवाही के कारण फसल बर्बाद हो रही है।
सुरजेवाला को उमा भारती की नसीहत
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ( एक्स ) से ट्वीट कर रणदीप सुरजेवाला के बयान का जवाब दिया है। बीजेपी की सीनियर नेत्री ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को पार्टी और उनके बीच में न आने की सलाह देते हुए लिखा है कि, रणदीप सिंह सुरजेवाला जी, आप मेरे एवं मेरी पार्टी के बीच में मत आइए, अपना घर संभालिए।