H

राजगढ़ में चलती हुई इको कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

By: Sanjay Purohit | Created At: 28 May 2024 09:14 AM


मध्यप्रदेश के सबसे गर्म जिले में शुमार राजगढ़ जिले में अधिकतम तापमान लगभग 46 डिग्री के आसपास मापा गया, ऐसे जहां जिले में गर्मी अपना कहर बरपा रही है। वहीं चार पहिया वाहन चालकों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

bannerAds Img
ऐसा ही एक मामला सोमवार की दोपहर 4 बजे के लगभग राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में स्थित नाहरदा बड़ली पर देखने को मिला है, जहां एक चलती हुई इको कार अचानक आग का गोला बन गई। जिसमें मौजूद चालक ने अपने आपको जलते हुए वाहन में से कूदकर बचाया।

जानकारी के मुताबिक कार चालक अपनी इको कार से अकेला ही खिलचीपुर से ढाबली गांव की तरफ जा रहा था, उसी दौरान भोजपुर रोड पर स्थित नाहरदा बड़ली के समीप उसमें आग लग गई। आग लगने के दौरान चालक वाहन से कूदकर बाहर निकला और खिलचीपुर नगर परिषद की फायर टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि उक्त चालक समय रहते उक्त जलती हुई कार से बाहर निकल गया अन्यथा कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। कार में आग क्यों और कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हुआ है।