H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

cg news : टायर फटने से ट्रक पेड से टकराई, ड्राइवर की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

By: Shivani Hasti | Created At: 14 September 2023 11:10 AM


banner
ACCIDENT NEWS : जिले में लोहे से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर बबूल के पेड़ से टकराते हुए खेत में जा घुसा। हादसे में ड्राइवर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वह बुरी तरह से सीट में फंस गया, जिसे बड़ी ही मशक्कत से निकाला गया है। मामला गिधौरी थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर बसंत यदु अपने ट्रक में लोहा लोड कर खरसिया से रायपुर जा रहा था। कुम्हारी के पास ट्रक का पहिया पंचर हो गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खेत में जा घुसी। वहां पेड़ से जोरदार टक्कर होने से ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ड्राइवर बसंत यदु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ड्राइवर का शव सीट में बुरी तरह से फंस गया। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वेल्डिंग कटर बुलवाया। इसके बाद ट्रक के हिस्सों को काटकर चालक के शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने बताया कि बसंत यदु ट्रक के मालिक जवाहर यदु का ही बेटा था। वो ग्राम छिर्रा का रहने वाला था, जो बीती रात ही रायगढ़ जिले के खरसिया से अपने ट्रक में आयरन लोड कर रायपुर के लिए रवाना हुआ था।

Read More: पीएम नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के कोड़ातराई का दौरा करेंगे. यहां आम सभा को संबोधित करेंगे कई, परियोजनाओं राष्ट्र को समर्पित करेंगे