H

Exit Poll 2024: पश्चिम बंगाल में लगा ममता बनर्जी को झटका!, बीजेपी को मिल रही 30 सीटें

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 02 June 2024 05:37 AM


पश्चिम बंगाल में 44±3 फीसदी वोट भारतीय जनता पार्टी को मिलने का अनुमान है। वहीं, टीएमसी को 41±3 फीसदी, कांग्रेस को 11±3 और अन्य को 4±3फीसदी वोट मिल सकते हैं।

bannerAds Img
West Bengal Exit Poll: बीते कई महीनों से चल रहा चुनावी घमासान रविवार को सातवें चरण के मतदान के बाद थम खत्म हो गया। इसके बाद शाम से एग्जिट पोल में एनडीए को सबसे अधिक सीटे मिलने की बातें कही गई। वहीं इस एग्जिट पोल पर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही हैं।

एग्जिट पोल के आंकड़ों में बीजेपी बढ़त मिलती दिखाई पड़ रही

पश्चिम बंगाल में टीएमसी को बड़ा झटका लगा है। यहां एग्जिट पोल के आंकड़ों में 2024 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलती दिखाई पड़ रही है। न्‍यूज24 टुडेज चाणक्या लोकसभा Analysis के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी को राज्य में 24± 5 सीट, कांग्रेस को 1 ±1 और टीएमसी को 17 ±5 सीट मिल सकती है।

बंगाल में 44±3 फीसदी वोट बीजेपी को मिलने का अनुमान

वहीं, पश्चिम बंगाल में 44±3 फीसदी वोट भारतीय जनता पार्टी को मिलने का अनुमान है। वहीं, टीएमसी को 41±3 फीसदी, कांग्रेस को 11±3 और अन्य को 4±3फीसदी वोट मिल सकते हैं। आपको बता दें कि, पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीट हैं। यहां 19 अप्रैल से शुरू होकर मतदान 1 जून तक चले थे। वहीं 4 जून को 18 वीं लोकसभा के लिए नतीजे घोषित किए जाएंगे। यहां ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी पार्टी की सरकार है।