H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया बताने वाले उदयनिधि स्टालिन ने अब बीजेपी को जहरीला सांप करार दिया

By: Richa Gupta | Created At: 11 September 2023 11:44 AM


उदयनिधि स्टालिन ने एक और विवादित बयान दिया है। तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि बीजेपी एक 'जहरीला सांप' है और लोगों को इससे सावधान रहना होगा।

banner
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की बेटे के सनातन धर्म डेंगू मलेरिया बयान को लेकर पूरे देश में उबाल है। इसे लेकर जमकर सियासत हो रही है। अभी ये मामला ठंडा नहीं पड़ा था कि अब उदयनिधि स्टालिन ने एक और विवादित बयान दिया है। तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि बीजेपी एक 'जहरीला सांप' है और लोगों को इससे सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि एआईएडीएमके कूड़ा है जो बीजेपी को तमिलनाडु में सिर छुपाने की जगह देती है। उन्होंने राज्य की जनता से दोनों पार्टियों को कोई मौका नहीं देने का भी आह्वान किया। उदयनिधि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे हैं। उन्होंने एक जनसभा में यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रचारित विकास ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान झुग्गी बस्ती को छुपाया।

AIADMK को कूड़ा बता दिया

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि ने अपने बयान में कहा कि AIADMK वह कूड़ा है, जो भारतीय जनता पार्टी को राज्य में जगह छिपाने की जगह देती है। यहां पर बता दें कि विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा और AIADMK के बीच गठबंधन हुआ था। इसी को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा को AIADMK राज्य में प्रश्रय देती है। इसके साथ ही उन्होंने AIADMK को कूड़ा बता दिया।

छुग्गियों की सच्चाई छिपाई गई

उन्होंने कहा कि 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में हुए जी-20 सम्मेलन के दौरान देश का सच बाहर नहीं आ जाए, इसलिए छुग्गियों की सच्चाई छिपाई गई। उदयनिधि ने सवालिया लहजे में पूछा कि अगर देश में वाकई में विकास हुआ होता यह झुग्गियों को छिपाने की नौबत नहीं आती। गौरतलब है कि पिछले महीने सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया की तरह बताकर चर्चा में आए उदयनिधि स्टालिन पर लगातार हमले भी हो रहे हैं। उदयनिधि पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत अन्य कई नेता हमला कर चुके हैं। इसके साथ ही उदयनिधि पर यूपी में कई जगहों पर केस भी दर्ज किया गया है।

हम अगले 200 वर्षों तक भी बोलते रहेंगे

सनातन धर्म विवाद पर उदयनिधि ने कहा कि वह भविष्य में भी इसके खिलाफ बोलते रहेंगे। उन्होंने कहा, 'तमिलनाडु में पिछले 100 वर्षों से सनातन धर्म के खिलाफ आवाजें उठ रही हैं। हम अगले 200 वर्षों तक भी बोलते रहेंगे।'

सनातन भी ऐसा ही है

उदयनिधि स्टालिन ने पिछले अपने बयान में कहा था कि ऐसी कुछ चीजें होती हैं, जिनका विरोध करना काफी नहीं होता, हमें उन्हें समूल मिटाना होगा। मच्छर, डेंगू बुखार, मलेरिया, कोरोना ये ऐसी चीजें हैं, जिनका हम केवल विरोध नहीं कर सकते, हमें इन्हें मिटाना होगा। सनातन भी ऐसा ही है।

Read More: इंदौर ने खरीदा स्वच्छता सर्वे - अशनीर ग्रोवर का बड़ा आरोप