H

जीतू पटवारी ने दी सफाई, बोले- इमरती देवी मेरी बड़ी बहन जैसी…

By: Richa Gupta | Created At: 03 May 2024 11:31 AM


मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी का कल को पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर एक बयान सामने आया था। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए, पटवारी ने कह दिया था- "देखो ऐसा है, अब इमारती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चाशनी होती है, उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं कर रहा।" जीतू पटवारी के इस बयान के बाद काफी घमासान मच गया।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी का कल को पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर एक बयान सामने आया था। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए, पटवारी ने कह दिया था- "देखो ऐसा है, अब इमारती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चाशनी होती है, उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं कर रहा।" जीतू पटवारी के इस बयान के बाद काफी घमासान मच गया।

मेरी भावना पवित्र थी

जीतू पटवारी ने स्थिति संभालते हुए, अपनी कही बात पर सफाई दी है। पीसीसी चीफ ने अब इमरती देवी को अपनी बड़ी बहन बताते हुए कहा है कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला जा रहा है और वे सिर्फ पत्रकारों के सवाल को टाल रहे थे। जीतू पटवारी ने कहा- “कल ग्वालियर में पत्रकारों का सवाल टालने के लिए मैंने बयान दिया। मेरी भावना पवित्र थी। मेरी बातों को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत कर अलग संदर्भ निकाला गया है।” इमरती देवी का जिक्र करते हुए जीतू पटवारी ने कहा- “इमरती जी बड़ी बहन है मेरी और बड़ी बहन मां जैसी होती है।

कैबिनेट मंत्री रह चुकी है इमरती देवी

इमरती देवी 2008 से 2020 तक डबरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की विधायक रह चुकी है। वे पहले कांग्रेस में थी। कमलनाथ सरकार में 2018 से 2020 तक वे मध्य प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रह चुकी हैं। इसके बाद जुलाई 2020 से नवंबर 2020 तक वे शिवराज सरकार में भी यही मंत्रालय संभाल चुकी हैं।