मध्य प्रदेश में राज्य सरकार की 'लाडली बहना' ने विरोधी दल कांग्रेस और सत्ताधारी दल बीजेपी में तकरार को बढ़ा दिया है। कांग्रेस का कहना है कि सत्ताधारियों का बहनों के रक्षा सूत्र से कोई सरोकार नहीं, वे सिर्फ सत्ता के सूत्र अपने हाथ में रखने के खोखले सपने सजा रहे हैं। वहीं, बीजेपी का मानना है कि बहनों को सरकार ने आत्मनिर्भर बनाया है। राज्य सरकार ने लाड़ली बहना की पात्र लाभार्थियों को जहां पहले एक हजार रुपये देने का प्रावधान किया था, उसे बढ़ाकर 1250 कर दिया है, तो सावन के माह में 450 में सिलेंडर देने की बात कही, साथ ही इसे स्थाई करने की दिशा में कदम बढ़ाने का भरोसा दिलाया है। वहीं रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को उपहार देने पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोला।
पीसी शर्मा का बयान
रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को उपहार देने पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान, चुनाव की आचार संहिता को एक महीना बचा हुआ है और वहां प्रशासन के माध्यम से लाडली बहना महिला को इकट्ठा किया जा रहा है दुनिया जानती है कि आज की तारीख में जो घोषणा की जाएगी 1 वो कभी पूरी नहीं होगी। महीने में आचार संहिता लगने वाली है कहा से पूरी हो पाएगी। पर इनको तो घोषणा करना है। इसके माध्यम जो भी इवेंट मैनेजमेंट हो और सरकार में आ सके उसका यह इवेंट मैनेजमेंट है और होना कुछ नहीं है। क्योंकि जनता ने तय कर लिया है कि आज की तारीख में चुनाव होते हैं तो इनका सफाया कर देगी।
Read More: नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में जीता गोल्ड मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई, भारतीय सेना ने ट्वीट कर कहा, नीरज ने एक बार फिर हमें गर्व महसूस कराया