Rajasthan Elections 2023: 'राजस्थान में कांग्रेस ने जल-जंगल, जमीन सब बेचा', PM मोदी बोले- मंत्री और विधायक बेलगाम
By: payal trivedi | Created At: 21 November 2023 01:41 PM
राजस्थान में होने वाले विधानसभा का चुनाव-प्रचार अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बारां के अंता विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।

बारां: राजस्थान में होने वाले विधानसभा का चुनाव-प्रचार अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बारां के अंता विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।
बारां के अंता में गरजे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के लोगों के साथ बीजेपी के हमेशा से बहुत खास रिश्ते रहे हैं। पीएम ने कहा कि राजस्थान की यही पुकार है कि यहां भाजपा सरकार आ रही है।
भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण की प्रतीक है कांग्रेस- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की आजादी के 75 साल हो गए हैं। अब हमारे सामने विकसित भारत का लक्ष्य है। राजस्थान को विकसित बनाए बिना भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य अधूरा है, लेकिन जब तक देश के तीन दुश्मन भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण हमारे बीच हैं। तब तक इस संकल्प का पूरा होना मुश्किल है। कांग्रेस इसका सबसे बड़ा प्रतीक है।
कांग्रेस ने जल, जंगल और जमीन को बेचा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि मोदी ने कहा कि राजस्थान की लाल डायरी की जमकर चर्चा हो रही है। जैसे-जैसे इस लाल डायरी के पन्ने पलट रहे हैं, जादूगर का चेहरा उतरता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह लाल डायरी बताती है कि पिछले पांच साल में कांग्रेस सरकार ने आपका जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है।