विधानसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, थोड़ी देर में शपथ ले सकते हैं नए मंत्री
By: Ramakant Shukla | Created At: 24 August 2023 10:33 AM
मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होते है। इससे पहले चुनावी साल में एक बार फिर शिवराज कैबनेट विस्तार की अटकलें तेज हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव से पहले जातिगत और क्षेत्रीय समेत सभा समीकरणों को साधने के लिए शिवराज सरकार चुनाव से पहले कुछ विधायक मंत्री पद मिल सकते है। गौरतलब है कि बीते दिन सीएम शिवराज ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की अटकले तेज हो गईं है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होते है। इससे पहले चुनावी साल में एक बार फिर शिवराज कैबनेट विस्तार की अटकलें तेज हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव से पहले जातिगत और क्षेत्रीय समेत सभा समीकरणों को साधने के लिए शिवराज सरकार चुनाव से पहले कुछ विधायक मंत्री पद मिल सकते है। गौरतलब है कि बीते दिन सीएम शिवराज ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की अटकले तेज हो गईं है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।
थोड़ी देर में शपथ ले सकते हैं नए मंत्री
वर्तमान में शिवराज कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 30 मंत्री शामिल है, ऐसे में खाली पदों के हिसाब से चार मंत्री बनाए जाने हैं, चूंकी कुल पद मुख्यमंत्री समेत 35 होते है। मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे आगे रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला और महाकौशल के बालाघाट से विधायक व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन का नाम चर्चा में बना हुआ है। इसके अलावा प्रीतम लोधी, राहुल लोधी या जालम सिंह के नाम चर्चाओं का बाजार गर्म कर रखा है।