छावनी में तब्दील हुआ पूरा शहर, VHP का नूंह में आज शोभायात्रा निकालने का अल्टीमेटम
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 28 August 2023 09:30 AM
नूंह में धारा-144 भी लगाई गई है, ताकि लोग एकत्रित न हो सकें। सुरक्षा के मद्देनजर सोहना टोल से नूंह की तरफ़ जाने वाली हर गाड़ी की जांच की जा रही है

नूंह : आज हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठनों द्वारा शोभायात्रा निकालने के ऐलान के बाद सुरक्षा व्यवस्था काफ़ी चाक-चौबंद है। बता दें कि, प्रशासन ने शोभायात्रा निकालने की इजाज़त नहीं दी है। नूंह में धारा-144 भी लगाई गई है, ताकि लोग एकत्रित न हो सकें। सुरक्षा के मद्देनजर सोहना टोल से नूंह की तरफ़ जाने वाली हर गाड़ी की जांच की जा रही है, गाडि़यों के नंबर नोट किये जा रहे हैं। पुलिस नूंह में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार नजर आ रही है।
नूंह की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है
नूंह की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। हरियाणा पुलिस के 675 अधिकारी व कर्मचारी और तीन एचएपी की बटालियन मोर्चा संभाल रही हैं, इसके अलावा अर्द्धसैनिक बलों के हजारों जवान नूंह शहर में हर हरकत पर नजर रख रहे हैं। पुलिस ने शहर में प्रवेश से पहले भी बैरिकेडिंग की हुई है। वहीं सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई पड़ रहा है। बता दें कि, किसी ने जबरन अपने वाहन के साथ नूंह शहर में घुसने की कोशिश की, तो बर्फ वाला नुकीला सुआं टायर पेंचर करने के लिए हर नाके पर पुलिस जवानों के पास रखा हुआ है।
शहर में लगी धारा 144
नूंह जिला प्रशासन ने सोमवार को शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों को बंद रखने का आदेश दिया है। इसके अलावा जिला प्रशासन ने शहर में पूर्णरूप से मोबाइल इंटरनेट और बल्क (एक साथ काफी संख्या में संदेश भेजने) एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया है। वहीं प्रसाशन ने पूरे शहर में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लगा दी है, जिसके तहत आज यानी की सोमवार तक 1 क्षेत्र में 4 या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है।
सीएम मनोहर लाल ने की अपील
वहीं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, ‘यात्रा' की अनुमति नहीं दी गई है। इसके अलावा उन्होंने अपील करते हुए आगे कहा कि, यात्रा में भाग लेने के बजाय लोग जलाभिषेक के लिए अपने-अपने इलाकों के मंदिरों में जा सकते हैं। सीएम ने कहा कि, कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।