भोपाल की सात विधानसभा में 20.87 लाख मतदाता करेंगे मतदान।। सात विधानसभा क्षेत्रों के 2049 मतदान केंद्रों पर 2254 मतदान दलों ने संभाला मोर्चा।
भोपाल की सात विधानसभा में 20.87 लाख मतदाता करेंगे मतदान।। सात विधानसभा क्षेत्रों के 2049 मतदान केंद्रों पर 2254 मतदान दलों ने संभाला मोर्चा। हर विधानसभा में एक पीडब्ल्यूडी और युवा मतदान केंद्र। 510 संवेदनशील मतदान केंद्र, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात। भोपाल में 300 आदर्श मतदान केंद्र और 111 महिला मतदान केंद्र बनाए गए है । जिले की राजस्व सीमा में मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस रहेगा
11 बूथों पर महिलाओं के हाथों में ही रहेगी कमान
मध्य प्रदेशभोपाल की 7 विधानसभा सीटों के लिए 2 हजार 34 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 1,100 पोलिंग बूथों कोअति संवेदनशील श्रेणी में रखा है। निर्वाचन आयोग द्वारा इन 1,100 पोलिंग बूथों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से कराई जाएगी, इन कैमरों पर नजर कंट्रोल रूम से रखी जाएगी। भोपाल के 111 बूथ ऐसे रहेंगे, जिसकी कमान सिर्फ महिलाओं के हाथों में ही रहेगी।
भोपाल जिले की किस विधानसभा में कितने केन्द्र
भोपाल जिले में सात विधानसभा आती है, इनमें बैरसिया, भोपाल उत्तर, नरेला, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, भोपाल मध्य, गोविंदपुरा और हुजूर शामिल हैं। सबसे ज्यादा मतदान केन्द्र भोपाल की गोविंदापुरा सीट पर 369 हैं। जबकि बैरसिया में 270, भोपाल उत्तर में 246, नरेला में 330, भोपाल दक्षिण पश्चिम में 233, भोपाल मध्य में 243 और हुजूर में 343 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।