H

Loksabha Election: चित्तौड़गढ़ सीट से प्रत्याशी सीपी जोशी आज भरेंगे नामांकन, ये बड़े नेता होंगे शामिल, ईनाणी सिटी सेंटर में सभा का आयोजन

By: payal trivedi | Created At: 02 April 2024 05:53 AM


बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और प्रत्याशी सीपी जोशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी शामिल होंगे।

bannerAds Img
Jaipur: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और प्रत्याशी सीपी जोशी आज (Loksabha Election) अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी शामिल होंगे। ईनाणी सिटी सेंटर में सबसे पहले एक सभा का आयोजन होगा। उसके बाद रैली के रूप में सभी कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे, जहां नामांकन पेश किया जाएगा। सुबह से सभा स्थल पर सब कार्यकर्ताओं और आमजन का पहुंचना शुरू हो चुका है। शहर में भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

यह नेता होंगे शामिल

लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। आज सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन भरेंगे। इसके लिए आज सभा का आयोजन होने वाला है। ईनाणी सिटी सेंटर में होने वाली इस सभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, दोनों उप मुख्यमंत्री दीया कुमार और प्रेमचंद बैरवा भी शामिल होंगे। इसके अलावा ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी भी चित्तौड़गढ़ आएंगे।

एक घंटा रुकेंगे सीएम

सीएम भजनलाल शर्मा भीलवाड़ा से सड़क मार्ग से होते हुए सभा स्थल पर सुबह 10.45 पर पहुंचेंगे। सीएम यहां एक घंटा अपना समय बिताएंगे और आमजन को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम शर्मा 11.45 पर वापस कार से रवाना होंगे और दोपहर 12.10 पर हमीरगढ़ पहुंचेंगे। सभा स्थल से एक विशाल रैली निकाली जाएंगी, जो अफसर टॉकीज, रोडवेज बस स्टैंड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी। प्रदेशाध्यक्ष जोशी यहां अपना नामांकन फार्म दाखिल करेंगे। इस दौरान शहर में भारी पुलिस बल तैनात किए गए।