H

देश में होगा एक और बड़ा आंदोलन - राकेश टिकैत

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 31 May 2024 12:48 PM


हरियाणा के किसानों की बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि, उनका 6 साल पुराना गन्ने का भुगतान ब्याज समेत होना चाहिए।

bannerAds Img
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राकेश टिकैत ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। इसमें किसानों का शोषण हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने आगे यह भी कहा कि, देश में एक और बड़ा आंदोलन होगा। राकेश टिकैत रूडकी स्थित मंगलौर के गांव मन्नाखेडी में किसानों से मिलने पहुंचे थे।

सरकार किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करें

रूडकी स्थित मंगलौर के गांव मन्नाखेडी में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, सरकार किसी की भी बने। किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करें। क्योंकि यह कर्ज सरकार की देन है। MSP गारंटी कानून, स्वामीनाथन रिपोर्ट, भूमि अधिग्रहण को लेकर मॉडल एक्ट बनाया है। तथा स्टेट को पावर दे दी और यह पावर डीएम के हाथ में है। उन्होंने आगे कहा कि, किसान की जमीन को लूटा जा रहा है। चाहे उसे जमीन को व्यापारी लूट रहा है या फिर प्रोजेक्ट के नाम पर।

कोई भी राजा गद्दी से उतरना नहीं चाहता है

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी ने यह भी कहा कि, साल 2013 में जो कानून बनाया गया था उसको वैसे ही रखा जाए। हरियाणा के किसानों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि, उनका 6 साल पुराना गन्ने का भुगतान ब्याज समेत होना चाहिए। वही टिकैत ने उत्तराखंड राज्य को ऑर्गेनिक राज्य घोषित करने की मांग भी उठाई। जब सिक्किम को ऑर्गेनिक घोषित किया जा सकता है तो उत्तराखंड को क्यों नहीं। इसके अलावा चुनाव नतीजे के बारे में बोलते हुए राकेश ने कहा कि, नतीजे के दिन यह लोग जरूर बेईमानी करेंगे। कोई भी राजा गद्दी से उतरना नहीं चाहता है।