H

तेजस्वी यादव बोले- सरकार बनाने की कोशिश करेंगे, क्या महाराष्ट्र में फिर होगा बड़ा खेला?

By: Ramakant Shukla | Created At: 05 June 2024 05:54 AM


दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास पर अहम बैठक होने जा रही है। बैठक में कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ ही शरद पवार, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे। ममता बनर्जी नहीं आ रही हैं, लेकिन उनके स्थान पर भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी मौजूद रहेंगे।

bannerAds Img
दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास पर अहम बैठक होने जा रही है। बैठक में कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ ही शरद पवार, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे। ममता बनर्जी नहीं आ रही हैं, लेकिन उनके स्थान पर भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी मौजूद रहेंगे। पटना से नई दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि आइएनडीआइए गठबंधन सरकार बनाने का प्रयास करेगा।

क्या महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे करेंगे बड़ा खेला?

महाराष्ट्र से खबर है कि यहां उद्धव ठाकरे बड़ा खेल कर सकते हैं। शिंदे गुट के 7 सांसद जीतकर आए हैं। इनमें से कुछ के उद्धव ठाकरे से सम्पर्क होने की आशंका है।

उद्धव ठाकरे बोले- तय करेंगे पीएम पद का उम्मीदवार

इस बीच, उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आज दिल्ली में होने वाली बैठक में पीएम पद के उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। सरकार बनाने के लिए आइएनडीआइए गठबंधन की नजर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर है। खबर है कि अखिलेश यादव को दोनों नेताओं से बात करने और उन्हें आइएनडीआइए गठबंधन में शामिल होने के लिए मनाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने साफ कर दिया कि नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए वे आइएनडीआइए गठबंधन को समर्थन देने के लिए तैयार है। ओवैसी अब तक आइएनडीआइए गठबंधन से दूर थे। बता दें, लोकसभा की 543 सीटों में बहुमत का आंकड़ा 272 है। आइएनडीआइए गठबंधन को 232 सीट मिली हैं, जिनमें सबसे बड़ा योगदान 99 सीटों के साथ कांग्रेस का है।