H

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन और खंडवा में करेंगे चुनावी दौरा

By: Richa Gupta | Created At: 06 May 2024 03:49 AM


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन और खंडवा में करेंगे चुनावी दौरा

bannerAds Img
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का तूफानी दौरा जारी है। वे आज उज्जैन और खंडवा लोकसभा के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में वायु सेना पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवान विक्की पहाड़े को श्रद्धांजलि अर्पित करने छिंदवाड़ा जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 9.10 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव सुबह 9:40 बजे वहां से रवाना होकर 10.55 रतलाम होते हुए प्रातः 11.25 बजे रतलाम के ताल पहुंचेंगे।

प्रातः 11.25 बजे उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के आलोट विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रातः 12.35 बजे तराना विधानसभा में जनसभा को संबोधित करने के पश्चात दोपहर 1.30 बजे ग्राम उंडासा में पंचक्रोशी यात्रियों के स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगे।

महिला मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे

सीएम डॉ मोहन यादव 2.20 बजे उत्तर उज्जैन विधानसभा के मनोरमा गार्डन में आयोजित महिला मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.10 बजे खंडवा लोकसभा क्षेत्र के नेपानगर के धूलकोट में जनसभा को संबोधित करने के पश्चात शाम 5.15 बजे बुरहानपुर में रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री जी का रात्रि विश्राम खंडवा रहेगा

दिवंगत की आत्मा की शांति की प्रार्थना की

दरअसल, जम्मू कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर शनिवार को आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में आतंकियों की गोली का सामना करते हुए छिंदवाड़ा के जवान विक्की पहाड़े शहीद हो गए थे। जवान की शहादत पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शोक जताया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति की प्रार्थना की है। सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, पुंछ आतंकी हमले में छिंदवाड़ा के सपूत, वायुसेना के जवान विक्की पहाड़े जी के शहीद होने की खबर अत्यंत दुखद है। मां भारती के लिए समर्पित अमर शहीद के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें, शोकाकुल परिवार जनों को अपार दु:ख सहने की क्षमता दें। मध्यप्रदेश और संपूर्ण राष्ट्र आपके बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।