संसद के विशेष सत्र को लेकर राशिद अल्वी ने कहा - यह तानाशाही है
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 01 September 2023 11:27 AM
केंद्र सरकार ने 18-22 सितंबर को संसद का विशेष सत्र बुलाया है। हालांकि अब तक इसके एजेंडे को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

केंद्र की मोदी सरकार ने अचानक 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। अब इसको लेकर देश में राजनीति भी देखने को मिलने लगी है। विपक्ष ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस ने सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने के फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
यह तानाशाही है - राशिद अल्वी
आपको बता दें कि, केंद्र सरकार ने 18-22 सितंबर को संसद का विशेष सत्र बुलाया है। हालांकि अब तक इसके एजेंडे को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। संसद के विशेष सत्र को लेकर अब राजनीति भी देखने को मिलने लगी है। विशेष सत्र बुलाए जाने को कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने तानाशाही करार दिया है। राशिद अल्वी कहते हैं (सत्र के एजेंडे पर) सस्पेंस है। अगर आप (सरकार) विशेष सत्र बुलाना चाहते हैं तो पहले आपको विपक्ष को विश्वास में लेना चाहिए। यह तानाशाही है।
अडाणी समूह मामले पर संसद में उठाएंगे
कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता व महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि, इस विशेष सत्र के दौरान भी अडाणी समूह के मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच की मांग सदन के भीतर और बाहर जारी रहेगी। जयराम रमेश ने आगे सवाल किया है कि, जब मानसून सत्र 3 सप्ताह पहले ही समाप्त हुआ है तो ऐसे में संसद का 5 दिवसीय विशेष सत्र क्यों बुलाया गया है?