H

Rajasthan Election 2023: मेवाड़ के बाद अब वागड़ को साधने के प्रयास में PM Modi,जनजातियों के गढ़ में करेंगे सभा

By: payal trivedi | Created At: 14 November 2023 08:12 AM


राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) में अब सिर्फ 11 दिन रह गए हैं। ऐसे में दिवाली के बाद सभी प्रत्याशी अपने विधानसभा क्षेत्र में पूरी जान झोंक रहे हैं।

bannerAds Img
Jaipur: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) में अब सिर्फ 11 दिन रह गए हैं। ऐसे में दिवाली के बाद सभी प्रत्याशी अपने विधानसभा क्षेत्र में पूरी जान झोंक रहे हैं। साथ ही शीर्ष नेतृत्व या कहें स्टार प्रचारकों के भी लगातार दौरे हो रहे हैं। ऐसे में बीजेपी की चुनावी सभाओं का राजस्थान में श्री गणेश उदयपुर से ही हुआ था। जब मेवाड़ की धरती उदयपुर में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की 9 नवंबर को विशाल जनसभा हुई थी। अब पीएम नरेंद्र मोदी की मेवाड़ के बाद वागड़ में सभा होने वाली है। यह सभा चुनाव के ठीक तीन दिन पहले होने जा रही है।

बेणेश्वर धाम में होगी सभा

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होंगे। वहीं पीएम मोदी की सभा वागड़ के डूंगरपुर जिले स्थिति आदिवासियों के तीर्थ और आस्था का धाम बेणेश्वर धाम में होगी। सभा 22 नवंबर को होगी, जिसके लिए सभी पदाधिकारियों ने तैयारियों की शुरुआत कर दी है। साथ ही कितनी भीड़ जुटाई जाएगी, इसके लिए भी बैठक शुरू होने वाली है। बेणेश्वर धाम पर पहले भी पीएम सभा कर चुके हैं। साथ ही कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी यहां आ चुका है।

11 जनजातीय विधानसभा सीटों को साधेंगे पीएम

मेवाड़ और वागड़ में 28 विधानसभा (Rajasthan Election 2023) सीट हैं, जिसमें उदयपुर की 8, राजसमंद 4, चित्तौड़गढ़ की 5, डूंगरपुर की 4, बांसवाड़ा की 5 और प्रतापगढ़ जिले की 2 विधानसभा सीटें हैं। यह सभी उदयपुर संभाग में आती थीं, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में प्रदेश में नए जिले बनाने के साथ ही बांसवाड़ा को संभाग घोषित किया। इससे वागड़ का पूरा क्षेत्र अलग हो गया, जिसमें बांसवाड़ा और डूंगरपुर के साथ प्रतापगढ़ जिला भी शामिल हुआ। इसमें 11 विधानसभा हैं जोकि सभी आरक्षित हैं। इन सभी आरक्षित सीटों को साधने के लिए ही पीएम मोदी की चुनावी सभा होने जा रही है, यहां बीजेपी कमजोर स्थिति में है।