H

MP Lok Sabha Election 2024: एमपी में चौथे चरण के लिए 8 सीटों पर वोटिंग जारी, देंखे किस प्रत्याशी ने कहां किया मतदान

By: Richa Gupta | Created At: 13 May 2024 05:17 AM


MP Lok Sabha Election 2024: एमपी में चौथे चरण के लिए 8 सीटों पर वोटिंग जारी, देंखे किस प्रत्याशी ने कहां किया मतदान

bannerAds Img
MP Lok Sabha Election 2024: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में सोमवार को मालवा-निमाड़ अंचल की आठ लोकसभा सीटों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। इसमें 1.63 करोड़ मतदाता 74 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का निर्णय करेंगे। मतदान के लिए 18 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा समेत अन्य बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपना-अपना मतदान किया।

खंडवा प्रत्याशियों ने किया मतदान

खंडवा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल ने अपने गृह क्षेत्र सनावद में मतदान किया। वहीं खंडवा से सांसद एवं बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने बुरहानपुर के शिव मंदिर में पूजा करने के बाद मतदान किया।

रतलाम में बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी ने वोट डाला

रतलाम झाबुआ भाजपा प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान ने अलीराजपुर में मतदान किया। सभी मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने अपील की। उन्होंने नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बना कर विकसित भारत के सपने को साकार करने की बात कही। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने गोपाल कॉलोनी बूथ क्रमांक 93 पर परिवार के साथ मतदान किया।

उच्च शिक्षा मंत्री ने किया मतदान

शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 229 सरस्वती शिशु मंदिर में उच्च शिक्षा मंत्री इंद्र सिंह परमार ने मतदान किया और नगरवासियों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की।