H

हिमाचल प्रदेश उप-चुनाव : BJP ने कांग्रेस के सभी 6 बागियों पर जताया भरोसा

By: Ramakant Shukla | Created At: 26 March 2024 08:53 AM


हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उप-चुनाव के लिए बीजेपी ने 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वॉइन करने वाले सभी 6 नेताओं को टिकट दिया है।

bannerAds Img
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उप-चुनाव के लिए बीजेपी ने 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वॉइन करने वाले सभी 6 नेताओं को टिकट दिया है। पार्टी ने सुधीर शर्मा को धर्मशाला से, रवि ठाकुर को लाहौल व स्पीति से, राजिंदर राणा को सुजानपुर से, इंद्र दत्त लखनपाल को बड़सर से, चैतन्य शर्मा को गगरेट से और देविंदर कुमार (भुट्टो) को कुटलैहड़ से टिकट दिया है।

राज्यसभा चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग

ये सभी नेता 23 मार्च को बीजेपी में शामिल हुए थे। इन नेताओं ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी। इसके बाद बजट सत्र के दौरान सदन से गैरमौजूद रहे। इस मामले में स्पीकर ने कांग्रेस की याचिका पर सभी 6 विधायकों को अयोग्य करार दिया। इसके बाद से ही इन नेताओं के बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जाने लगी थी।