रायपुर - Swords and daggers are waved in a procession in Raipur राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाने का मामला सामने आया है जहाँ सरे राह जुलूस में तलवार और कट्टा लहराते वीडियो सामने आया है। जैसे धारदार हथियार पकड़कर जुलूस में घूम रहे हैं। ऐसे में अपराधिक घटनाएँ लगातार बढ़ रही है। बदमाश लूट, डकैत, चोरी, पुरानी रंजिश पर मारपीट जैसे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, रायपुर में आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत तमाम लोगों पर कार्यवाही की गई है। जिसके बावजूद युवकों में कट्टा और तलवार का शौक खत्म नहीं हो रहा है। यह पूरा घटना देर रात की इस्लाम नगर ईदगाह भाटा लाखे नगर का बताया जा रहा है।
Read More: CG NEWS : कांग्रेस के संकल्प शिविर पर कौशिक का तंज, दीपक बैज ने किया पलटवार