H

तारीख 13 मई... 16 साल पहले हुए थे 8 बम धमाके, अब फिर उसी दिन स्कूलों को उड़ाने की धमकी!

By: Ramakant Shukla | Created At: 13 May 2024 08:23 AM


दिल्ली के बाद जयपुर में भी प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया। यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई जिसके बाद स्कूलों को खाली करवा लिया गया। सबसे पहले धमकी भरा मेल एमपीएस स्कूल के प्रिंसिपल को मिला जिसके बाद तुरंत उन्होंने पुलिस को इन्फॉर्म किया। मौके पर पुलिस और एटीएस कमांडो ने मोर्चा संभाला ही था कि पता चला जयपुर में ही माहेश्वरी स्कूल, विद्या आश्रम, सेंट टेरेसा सहित करीब 8 स्कूलों को भी ऐसा मेल भेजा गया है। इस ई-मेल में लिखा है, 'स्कूल की बिल्डिंग में बम है, जो कि कभी भी फट सकता है'. सुबह-सुबह इस धमकी भरे मेल को पढ़ होश उड़ गए. इसके बाद पुलिस ने सभी स्कूलों को खाली करवा सभी बच्चों और शिक्षकों को सुरक्षित जगह ले जाया गया।

bannerAds Img
दिल्ली के बाद जयपुर में भी प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया। यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई जिसके बाद स्कूलों को खाली करवा लिया गया। सबसे पहले धमकी भरा मेल एमपीएस स्कूल के प्रिंसिपल को मिला जिसके बाद तुरंत उन्होंने पुलिस को इन्फॉर्म किया। मौके पर पुलिस और एटीएस कमांडो ने मोर्चा संभाला ही था कि पता चला जयपुर में ही माहेश्वरी स्कूल, विद्या आश्रम, सेंट टेरेसा सहित करीब 8 स्कूलों को भी ऐसा मेल भेजा गया है। इस ई-मेल में लिखा है, 'स्कूल की बिल्डिंग में बम है, जो कि कभी भी फट सकता है'. सुबह-सुबह इस धमकी भरे मेल को पढ़ होश उड़ गए. इसके बाद पुलिस ने सभी स्कूलों को खाली करवा सभी बच्चों और शिक्षकों को सुरक्षित जगह ले जाया गया।

दिल्ली के बाद जयपुर के कई स्कूलों में बम की धमकी

माना जा रहा है कि यह कोई असामाजिक तत्व की हरकत है, जिसके बाद अब साइबर टीम ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है। बता दें कि आज ही के दिन 13 मई 2008 को जयपुर में सिलसिलेवार 8 बम ब्लास्ट हुए थे, जिसमें 71 लोगों की मौत हुई थी और 180 से ज्यादा लोग घायल हो गए।