H

हैंडपंप सूखे, ‘नल से जल’ भी नहीं आया… एक बाल्टी पानी के लिए 4 घंटे लाइन में लगी रहती हैं महिलाएं

By: Sanjay Purohit | Created At: 16 May 2024 06:31 AM


मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में आज भी कई ऐसे गांव हैं, जहां ‘नल जल योजना’ का पानी नहीं पहुंच पाया है.

bannerAds Img
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में आज भी कई ऐसे गांव हैं, जहां ‘नल जल योजना’ का पानी नहीं पहुंच पाया है. अगर बात करें ग्राम पंचायत सरानी की तो यहां लगभग दो हजार लोगों की आबादी है. गांव में कई हैंडपंप लगवाए गए, लेकिन ज्यादातर हैंडपंप अब खराब स्थिति में हैं. कुछ हैंडपंप में पीने लायक पानी नहीं है. ग्राम पंचायत के अंदर मात्र एक ऐसा हैंडपंप है, जहां पीने का मीठा एवं स्वच्छ और साफ रहता है. हैंडपंप के पास सुबह करीब 3:00 बजे से महिलाएं अपने बर्तन लेकर बैठ जाती हैं और पानी भरने के लिए अपनी बारी का इंतजार करती हैं. कई महिलाएं ऐसी हैं, जो अपना नंबर लगाकर घर का कामकाज भी निपटा लेती हैं.

महिलाओं का कहना है कि कई बार आपसी विवाद भी हो जाते हैं, क्योंकि काम के जल्दी के चलते पानी भरने को लेकर खींचातानी होती रहती है. विवाद कभी-कभी ज्यादा बड़ा हो जाता है. हैंडपंप पर मौजूद एक महिला ने बताया कि पीने की पानी की अगर बात करें तो इस हैंडपंप से एक बाल्टी पीने के पानी के लिए हमें लगभग तीन से चार घंटे इंतजार करना पड़ता है. महिला ने बताया कि उसके घर के पीछे तालाब है, लेकिन वह भी सूख चुका है.

नल जल योजना का काम शुरू नहीं हो पाया

बात अगर ‘नल जल योजना’ की कि जाए तो अभी तक ग्राम पंचायत में ‘नल जल योजना’ का काम भी शुरू नहीं हुआ है. हालांकि आश्वासन लगातार मिलते आ रहे हैं. जल्द से जल्द ग्राम पंचायत में ‘नल जल योजना’ का पानी लोगों तक पहुंचाने का काम होगा, लेकिन अभी भी न तो पाइपलाइन डाली गई है और न ही पानी की टंकी बनाई गई है. कब ‘नल जल योजना’ का पानी हम लोगों को मिल पाएगा, इसका कुछ पता नहीं.