H

राम मंदिर पर सियासत : ओवैसी बोले - कांग्रेस और बीजेपी हिंदुत्व की विचारधारा पर काम करती हैं

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 04 November 2023 03:07 PM


कमलनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, राम मंदिर का क्रेडिट बीजेपी नहीं ले सकती। इसमें राजीव गांधी के रोल को नहीं भूलना चाहिए।

banner
MP विधानसभा चुनाव में राम मंदिर पर लगातार सियासत देखने को मिल रही है। बीजेपी-कांग्रेस खूब इस मुद्दे पर एक दूसरे को घेर रहे है। वहीं दोनों ही दल राम मंदिर का श्रेय लेने की होड़ लगा रहे हैं। इसी सियासत में अब AIMIM की एंट्री हो गई है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, कमलनाथ ने साबित कर दिया है कि, बाबरी मस्जिद के विध्वंस में कांग्रेस की बीजेपी और RSS के बराबर ही भूमिका थी।

कांग्रेस-बीजेपी हिंदुत्व की विचारधारा पर काम करती हैं

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, कांग्रेस और बीजेपी दोनों हिंदुत्व की विचारधारा पर काम करती हैं। अब हम उम्मीद करेंगे कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी में अयोध्या में जो कार्यक्रम (रामलला की प्राण प्रतिष्ठा) करने जा रहे हैं, उसमें राहुल गांधी को साथ ले जाएं, क्योंकि जो काम राजीव गांधी ने शुरू किया, उसे मोदी जी मुकम्मल कर रहे हैं। सांसद ओवैसी ने आगे कहा कि, मोदी जी जब उस कार्यक्रम में जाएं तो राहुल को साथ ले जाएं, ये अच्छा रहेगा कि, राम-श्याम की जोड़ी रहेगी।

राम मंदिर का क्रेडिट बीजेपी नहीं ले सकती

दरअसल, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा था कि, कोई कुछ भी कहे, मुझे जो कहना था, मैंने कह दिया कि, राम मंदिर हमारे देश के हर व्यक्ति का है। कमलनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, राम मंदिर का क्रेडिट बीजेपी नहीं ले सकती। इसमें राजीव गांधी के रोल को नहीं भूलना चाहिए। उसकी तारीख को नहीं भूलना चाहिए। कमलनाथ इस बात को पहले भी कई मंचों से दोहरा चुके हैं।