H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

CG NEWS : छग ओलंपिक थीम में बनाई गई गणेश की प्रतिमा, भंवरे, कंचे, गिल्ली–डंडा और बांटी से गणेश मूर्ति की गई तैयार

By: Shivani Hasti | Created At: 16 September 2023 06:17 PM


banner
रायपुर - Ganesh Chaturthi प्रदेश में हर साल गणेश उत्सव का भव्य आयोजन होता है भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है इस बार 18 सितंबर दोपहर 02: 09 से 19 सितंबर दोपहर 03 :13 तक रहेगी इस बार 28 सितंबर को अनंत चतुर्थी वाले दिन गणेश चतुर्थी तक मनाया जाएगा। 10 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल (Festival) बड़ी धूम-धाम होती है इन दिनों लोग अपने घरों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करते है।

Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में G- 20 के डेलीगेट्स को उपहार में दी जाएगी बस्तर आर्ट की चिन्हारी

हिन्दू मान्यता के अनुसार गणेशजी की पूजा से हर तरह के विघ्न, अशांति, क्लेश, तनाव, मानसिक संताप दूर हो जाते हैं। कई बार मार्केट में वॉटर फ्रूफ युक्त प्रतिमा भी मिलती हैं। इसलिए आप चाहे तो अपने घर में ही मिट्टी की प्रतिमा बना सकते हैं, यह बेहद शुभ होता जिससे पर्यावरण को शुद्ध बनाए रकता है। banner

Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में G- 20 के डेलीगेट्स को उपहार में दी जाएगी बस्तर आर्ट की चिन्हारी

इस तरह मूर्ति बनकर तैयार हुई

राजधानी में गणेश चतुर्थी के लिए भव्य मूर्तियाँ बनकर तैयार की गई है इसी बीच रायपुर में छत्तीसगढ़ ओलंपिक थीम पर गणेशजी की प्रतिमाए बनाए हैं। भौरा-रेत, बांटी, गिल्ली, डंडा, कागजों के प्रतिमा सहित धन के अनाजों से भी गणेश प्रतिमा बनाई गई है। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में गणेश की प्रतिमा भेजी जा रही है। आप चाहें तो घर पर ही मिट्टी की मूर्ति बना सकते हैं। banner

Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में G- 20 के डेलीगेट्स को उपहार में दी जाएगी बस्तर आर्ट की चिन्हारी