ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। महाराष्ट्र में I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, I.N.D.I.A पूरा वक्तव्य संसद में दे दिया है। जिन लोगों के दिल नहीं मिलते उनके दल मिल रहे हैं।
सत्ता की भूख कुर्सी की प्यास
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि, जिनके सिद्धांत और मूल्य कभी नहीं मिलते थे आज वो हाथ मिला रहे हैं और जिन्होंने एक दूसरे पर कटाक्ष ना किया हो लेकिन एक दूसरे पर PIL बनाया हो और एक दूसरे पर सीबीआई केस बनाया हो आज एक ही टेबल पर बैठकर दिखाएं क्यों दे रहे इसका एक ही कारण है, सत्ता की भूख है। कुर्सी की प्यास है। लेकिन देश की जनता ने स्पष्ट रूप से एक बार नहीं बार-बार ऐलान कर लिया है कि, उनका विश्वास केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है ।
लोकसभा चुनाव 2024 कैसे जीता जाये
वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, यहां विपक्षी दलों के गठबंधन ‘I.N.D.I.A ’की बैठक के एजेंडे में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा यह होगा कि, लोकसभा चुनाव 2024 कैसे जीता जाये और चुनाव किस मुद्दे पर लड़ा जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि, भाजपा से मुकाबला करने के लिए एक आखिरी खाका तैयार करना होगा।
Read More: आज मुंबई में I.N.D.I.A की बड़ी बैठक, 27 पार्टियां होंगी शामिल