H

आगामी 15 दिनों तक मध्य प्रदेश में बीजेपी के दिग्गजों का रहेगा जमावड़ा

By: Richa Gupta | Created At: 31 October 2023 09:27 AM


एमपी में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय शेष है। मध्य प्रदेश में नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई हैं। वहीं अब वोटरों को लुभाने के लिए होगी ताबड़तोड़ जनसभाएं।

banner
एमपी में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय शेष है। मध्य प्रदेश में नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई हैं। वहीं अब वोटरों को लुभाने के लिए होगी ताबड़तोड़ जनसभाएं। बीजेपी के दिग्गजप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में करेंगे रोड शो और जनसभा को संबोधित। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी नेता निभाएंगे प्रचार प्रसार की भूमिका। कार्यकर्ताओं में ऊर्जा संचार का करेंगे काम।

Read More: एमपी में फिर इस बार भाजपा की बनने जा रही सरकार - सीएम शिवराज

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा, मनोहर लाल खट्टर पुष्कर सिंह धामी, प्रमोद सावंत निर्मला सीतारमण, अनुराग ठाकुर एल,साध्वी निरंजन ज्योति,कृष्ण पाल गुर्जर, रवि किशन, मनोज तिवारी, बनाथी श्रीनिवासन,बाबूलाल मरांड, रामेश्वर तेली MP प्रचार में रहेंगे।

पीएम मोदी 4 नवंबर को मध्य प्रदेश आएंगे

बता दें कि, एमपी दौरे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम भी तय हो गया है। पीएम मोदी 4 नवंबर को मध्य प्रदेश आएंगे जहां रतलाम में जनसभा को संबोधित करेंग। पीएम रोड शो के द्वारा सभा स्थल पहुंचेंगे।