H

सरकारी दफ्तर में जींस-टी-शर्ट बैन, पहनकर आए तो खैर नहीं… IAS अफसर का फरमान

By: Sanjay Purohit | Created At: 04 May 2024 06:53 AM


दमोह जिले में आईएएस सुधीर कुमार कोचर ने सरकारी कर्मचारियों के ड्रेसकोड के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसमें उन्होंने साफ कहा है कि सरकारी दफ्तर में काम करने वाला कोई भी कर्मचारी जींस और टी-शर्ट पहनकर नहीं आएगा.

bannerAds Img
एमपी के दमोह जिले में कलेक्टर के एक आदेश के बाद खलबली मची हुई है और जिले के सरकारी कर्मचारियों के बीच इस आदेश को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. कलेक्टर साहब के इस आदेश से वैसे तो कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा है. फिर भी दफ्तरों में काम करने वाले लोग परेशान हैं. क्योंकि अब ये लोग जीन्स टी-शर्ट नही पहन सकेंगे. दमोह के कलेक्टर सुधीर कोचर ने एक फरमान जारी करते हुए कहा है कि जिले के सभी सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी जीन्स और टी-शर्ट पहन कर नही आएंगे.

सिंपल और सादगी भरा ड्रेस पहनकर आएं ऑफिस

अब दमोह जिले के सरकारी दफ्तरों में अधिकारी कर्मचारी फॉर्मल कपड़ों में मतलब पैंट-शर्ट पर नजर आयेगी और ये शर्ट पेंट भी भड़कीले रंगों वाले नही होंगे. इस आदेश के बाद जिले के हजारों सरकारी कर्मचारी ही प्रभावित होंगे. इस आदेश के बाद सिर्फ वही कर्मचारी प्रभावित होंगे जो कपड़ो के शौकीन हैं, खासतौर पर टिपटॉप रहते हुए जिन्हें जीन्स और टी-शर्ट पसंद है, उनके लिए जरूर मुसीबत बढ़ गई है.

क्या कहा गया है नोटिस में?

इस आदेश के लागू होने के बाद गर्मी के मौसम में कर्मचारी और अधिकारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा या उन्हें सहूलियत होगी. कलेक्टर का कहना था कि हम ऑफिस के दिन कार्य स्थल पर सदैव अपनी फॉर्मल ड्रेस ही पहनेंगे. जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं आएंगे. उन्होंने कहा- मुझे पूरा विश्वास है कि अधिकारी और कर्मचारी इस मामले पर पूरा ध्यान देंगे. जब हम अपना पहनावा बदलेंगे तो उसका प्रभाव आम लोगों पर भी पड़ेगा. अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अनुरोध है कि इस अभियान में हमें सहयोग दें