H

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने की घोषणा, अगला बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 06 June 2024 10:43 AM


चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि, अगर लड़ने आए हैं, तो इस बात को मानकर चलिए कि, विजयी होने का खाका भी दिमाग में लेकर आए हैं।

bannerAds Img
देश के चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि, अगला विधानसभा चुनाव वे मजबूती से लड़ेंगे। PK ने कहा कि, जब चुनाव लड़ेंगे, तो आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार जैसे नेताओं के दांत खट्टे हो जाएंगे।

मुझे नीतीश-लालू धकिया नहीं सकते हैं

जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने साफ लहजे में कहा कि, वे मुझे धकिया दें, उनके बस की बात नहीं। बिहार में पदयात्रा कर रहे प्रशांत किशोर ने अपने इस बयान में आगे कहा कि, वे अगर जन सुराज व्यवस्था नहीं बनाएंगे, तो कल होकर समाज के लोग बोलेंगे कि, प्रशांत किशोर गांवों-प्रखंडों में घूम रहे हैं, इनकी तो कोई ताकत ही नहीं है। चुनावी रणनीतिकार ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि, मुझे नीतीश कुमार और लालू यादव धकिया नहीं सकते हैं।

इन सब नेताओं के दांत खट्टे कर दूंगा

चुनावी रणनीतिकार पीके ने कहा कि, मैं अगर बिहार में लड़ने आया हूं तो इतनी ताकत के साथ लड़ूंगा कि, इन सब नेताओं के दांत खट्टे कर दूंगा। पश्चिम बंगाल में आपने मेरा काम देखा होगा कि, मैंने ही उनकी नस ढीली की थी। समाज में कई ऐसे लोग है, जो लड़ने के लिए लड़ते हैं। हम उनमें से नहीं हैं। जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार पीके ने आगे कहा कि, हम बिहार के लड़के हैं। देशभर का नेता जब चुनाव लड़ते हैं, तो मुझसे सलाह लेते हैं, तो ये नेता मेरा क्या करेंगे? एक बार समाज के लोग खड़े हो गए, तो जन-बल के आगे कोई बल खड़ा होने वाला नहीं है।

जीतने का खाका भी दिमाग में लेकर आए हैं

जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार पीके यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, अगर लड़ने आए हैं, तो इस बात को मानकर चलिए कि, विजयी होने का खाका भी दिमाग में लेकर आए हैं। सोच समझ कर आए हैं, ये कठिन काम है। उन्होंने आगे कहा कि, इसको करने में कितनी ताकत लगानी पड़ेगी, कितना पसीना बहाना पड़ेगा, कितनी व्यवस्था बनानी पड़ेगी और कितना संसाधन लगाना पड़ेगा। सब कुछ सोच-समझ कर व्यवस्था बनाने बिहार आए हैं। चुनावी रणनीतिकार ने आगे कहा कि, ये जितने नेता हैं ये सोच रहे हैं कि हम धकियाने वाले आदमी हैं, लेकिन वे गलतफहमी में हैं। हम लोग बड़े-बड़े लोगों के नाक में दम कर देते हैं।