H

MP की 9 सीटों पर वोटिंग, मतदान केंद्रों पर सुबह से लगी मतदाताओं की भीड़

By: Ramakant Shukla | Created At: 07 May 2024 02:41 AM


लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। इनमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, विदिशा, सागर, बैतूल और भोपाल सीट शामिल हैं। 127 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। भोपाल, रायसेन, शिवपुरी, बैतूल समेत कई शहरों में सुबह 7 बजे के पहले ही बूथ पर वोटर्स की कतारें लग गईं।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। इनमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, विदिशा, सागर, बैतूल और भोपाल सीट शामिल हैं। 127 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। भोपाल, रायसेन, शिवपुरी, बैतूल समेत कई शहरों में सुबह 7 बजे के पहले ही बूथ पर वोटर्स की कतारें लग गईं। भिंड, मुरैना और ग्वालियर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

साढ़े पांच बजे से वोट डालने पहुंचे लोग

भोपाल के कोलार ललिता नगर नालंदा स्कूल मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है। यहां सुबह साढ़े पांच बजे से ही वोट डालने के लिए लोगों का आना शुरू हो गया था। यहां के सभी छह बूथ पर लोगों की कतार लगी हुई है।