आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। कांग्रेस चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमेन मध्य प्रदेश में 1 से 5 सितंबर तक डेरा डालेंगे। भंवर जितेंद्र सिंह 1 सितंबर शाम 4.15 बजे भोपाल पहुंचेंगे। 2 सितंबर को जिला कांग्रेस अध्यक्ष, सचिव, प्रभारी और आव्जर्वर की संयुक्त बैठक लेंगे। 3 सितंबर को प्रदेश चुनाव समिति और वरिष्ठ नेताओं की बैठक, 4 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में विधायक, पूर्व विधायक सांसद, पूर्व सांसद, मप्र कांग्रेस के अभा कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों की मीटिंग और 5 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ही कार्यकर्ता की ओपन बैठक लेंगे।
नामों पर करेंगे मंथन
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों पर मंथन करने और अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह एमपी आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि सितंबर के दूसरे सप्ताह में कांग्रेस की पहली सूची आ सकती है।
Read More: सीएम शिवराज ने की बेटियों को निशुल्क पढ़ाने की घोषणा, जानिए क्या है लाड़ली लक्ष्मी योजना