H

दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर की भावुक अपील, कहा- यह मेरे जीवन का आखिरी चुनाव

By: Sanjay Purohit | Created At: 06 May 2024 06:58 AM


मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वा राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक और X के माध्यम से एक भावनात्मक पोस्ट साझा की है।

bannerAds Img
मध्यप्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरकर उसे और अधिक रोचक बनाने वाले दिग्विजय सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। वे अपने कार्यकर्ताओं और आमजन के भी इसके माध्यम से कोई संदेश या उपदेश देने में पीछे नहीं हटते। इसी क्रम में उन्होंने अपने तमाम सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने जीवन से जुड़ी हुई एक भावनात्मक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्हे कॉलेज के समय में मिले एक सबक का जिक्र किया गया है।

दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक और ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि मैं जब मेरे पिता जी के देहांत के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री ले कर राघौगढ़ आकर रहने लगा, तब मुझे राघौगढ़ के बुजुर्ग नगर सेठ कस्तूरचंद जी कठारी मिलने आए। तब उन्होंने मुझे एक सीख दी। वह यह थी। उन्होंने कहा “राजा साहब हर व्यक्ति के जीवन का लक्ष्य हिंदी की बारह खड़ी के अनुसार होता है। ‘क’ से कमाओ- इतना कमाओ कि आपके परिवार को कमा कर ‘ख’ से खिला सकें। ‘ग’ से गहना - जो बचत हो उससे गहना बनाओ। ‘घ’ से घर - गहना ख़रीद कर बचत से घर बनाओ। ‘ङ’ से नाम- घर बनाने के बाद अगर बचत हो तो नाम कमाओ। उन्होंने कहा आप भाग्यशाली हो आपको खाने की कमी नहीं गहनों की कमी घर की कमी नहीं बस अब ‘आप नाम कमाओ’। मैंने अपने 50 वर्षों के राजनीतिक जीवन में बस यही करने का प्रयास किया है। उसमें मैं कितना सफल हुआ इसका आकलन मैं स्वयं नहीं कर सकता, केवल आम लोग ही कर सकते हैं। यह मेरे जीवन का आख़री चुनाव है और आप यह तय करेंगे कि मैं इसमें कितना सफल हुआ।