H

आज होगी नामांकन पत्रों की जांच, 2 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नाम ले सकेंगे वापस

By: Richa Gupta | Created At: 31 October 2023 04:10 PM


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कुल 3832 उम्मीदवारों ने 4359 नामांकन दाखिल किया है। आज 31 अक्टूबर को नॉमिनेशन फार्म की समीक्षा की जाएगी।

banner
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कुल 3832 उम्मीदवारों ने 4359 नामांकन दाखिल किया है। आज 31 अक्टूबर को नॉमिनेशन फार्म की समीक्षा की जाएगी। 2 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 21 अक्टूबर से शुरू हुई नाम निर्देशन पत्र जमा करने 30 अक्टूबर अंतिम तारीख थी। सोमवार को प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में 2489 अभ्यर्थियों ने 2811 नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं।

4359 नामांकन दाखिल

उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कुल 3832 प्रत्याशियों ने 4359 नामांकन दाखिल किया हैं। आज मंगलवार 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 2 नवंबर नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है। पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। 3 दिसंबर को मतगणना होगी।