Keshkal News: छत्तीसगढ़ के एक और आईएएस अधिकारी नीलकंठ टेकाम ने अपने शासकीय नौकरी से इस्तीफा देकर बुधवार को भाजपा ज्वाइन कर लिया है। बस्तर संभाग के अंतर्गत कोंडागांव जिले के केशकाल में बकायदा अपने 3 हजार समर्थकों के साथ आईएएस अधिकारी नीलकंठ टेकाम ने भाजपा में प्रवेश किया टेकाम ने कहा कि कोंडागांव कलेक्टर रहते मैंने इस क्षेत्र का काफी विकास किया है। और मुझे पूरी उम्मीद है कि अब प्रशासनिक सेवा छोड़ राजनीति में शामिल होने के बाद भी इस क्षेत्र के लोगों का प्यार मुझे मिलेगा पूर्व आईएएस नीलकंठ टेकाम को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
छात्र राजनीति में वे सक्रिय हो गए
छात्र जीवन से बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रहे नीलकंठ टेकाम का जन्म कांकेर के अंतागढ़ ब्लॉक में हुआ। यहां प्रारंभिक शिक्षा के बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे कांकेर जिला मुख्यालय में आ गए। जहां कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही छात्र राजनीति में वे सक्रिय हो गए। कॉलेज के हॉस्टल में रहकर ही छात्र संघ चुनाव में हिस्सा लेकर अपने कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने लगे और 1987-88 कांकेर महाविद्याल के छात्र संघ अध्यक्ष निर्वाचित हुए। वहीं 1989 में समाज शास्त्र स्नातकोत्तर के बाद मात्र 7 दिनों के लिए 1991 में शिक्षक के रूप में टेकाम चयनित हुए। कुछ ही दिनों के बाद अविभाजित मध्यप्रदेश में खंडवा महिला कॉलेज में प्रोफेसरी और इसके बाद 1994 में मध्यप्रदेश पीएससी में टॉप सूची में शामिल हुए। बतौर डिप्टी कलेक्टर चयनित होकर बस्तर का नाम गौरवान्वित किया।
Read More: CG NEWS : डायल 100/112 के लिए मिलेंगे 400 नए वाहन, विभाग द्वारा मिली 33 करोड़ रुपए की स्वीकृति