H

बसपा और बीजेपी ने हाथ मिला लिया है - अखिलेश यादव

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 27 May 2024 10:03 AM


अखिलेश यादव ने कहा कि, गाजीपुर के लोगों की जिम्मेदारी है कि, अपनी लोकसभा तो जिताएं ही, बलिया की भी मदद करें। सभी की निगाहें गाजीपुर पर है।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंत चरण में है। सभी राजनीतिक दलों के नेता लगातार चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं। इसके साथ ही ये नेता एक दूसरे पर जमकर जुबानी तीर भी छोड़ रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश स्थित गाजीपुर में रैली करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जुबानी हमला बोला। यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि, ये लोग (बीजेपी के) थर्रा गए हैं... उनको समझ नहीं आ रहा है।

बसपा और बीजेपी ने हाथ मिला लिया है

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नेता ने कहा कि, अग्निवीर व्यवस्था में आपको शहीद का दर्जा तक नहीं मिलेगा, 4 जून के बाद अग्निवीर जैसी नौकरी हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि, एम्बुलेंस योजना को इन लोगों ने बर्बाद कर दी है। पुलिस की 100 नंबर वाली व्यवस्था को 112 करके खराब कर दी है। इसके साथ ही सपा प्रमुख ने दावा किया कि, बसपा और बीजेपी ने हाथ मिला लिया है। अखिलेश ने बहुजन समाज से अपील भी की कि, गाजीपुर में अफजाल और बलिया में सनातन को वोट करें।

80 हराओ, बीजेपी को भगाओ

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, गाजीपुर के लोगों की जिम्मेदारी है कि, अपनी लोकसभा तो जिताएं ही, बलिया की भी मदद करें। सभी की निगाहें गाजीपुर पर है। उन्होंने कहा कि, गाजीपुर के लोग कमजोरी मत दिखाना... आपको पता होना चाहिए लड़ाई बड़ी है। लड़ाई आरपार की भी है और लडाई ऐसी है कि, यूपी ही देश को बचा सकता है। सपा प्रमुख ने गाजीपुर की जनता से कहा कि, 80 हराओ, बीजेपी को भगाओ। अखिलेश ने कहा कि चुनाव चिन्ह साइकिल मत भूलना।