H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

MP NEWS : पता नहीं था "गांधी परिवार" इतना डरपोक है कि पत्रकारों के प्रश्न से डर जाए - केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 17 September 2023 10:29 AM


केंद्रीय मंत्री ने तंज भरे अंदाज में कहा कि, ये अभी से डर गए तो पीएम मोदी के सामने क्या मुकाबला करेंगे?

banner
MP बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल हुईं और जनता को संबोधित करते हुए गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, पता नहीं था गांधी परिवार इतना डरपोक है कि, पत्रकारों के प्रश्न से डर जाए। केंद्रीय मंत्री ने तंज भरे अंदाज में कहा कि, ये अभी से डर गए तो पीएम मोदी के सामने क्या मुकाबला करेंगे?

ये लड़ाई धर्म और अधर्म के बीच में होने वाली है

बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री स्मृति ईरानी ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से कहा कि, हम यह भ्रम न पालें कि, आने वाले समय में हम केवल एक चुनाव लड़ने वाले हैं, बल्कि ये लड़ाई धर्म और अधर्म के बीच में होने वाली है। ये लड़ाई उनके साथ है जो कोर्ट में दस्तावेज देते हैं कि, भगवान राम को कोई अस्तित्व नहीं है। उन्होंने कहा कि, सामने वालों ने ठान ली है कि, उनका गठनबंधन I.N.D.I.A. है, सनातन धर्म को नेस्तनाबूद करना है और हमारा संकल्प है कि जब तक प्राण है हमें धर्म की रक्षा करेंगे।

गीदड़ शेर की खाल पहन ले तो वह शेर नहीं होता

उन्होंने आगे अपने इस संबोधन में कहा कि, जो अधर्मी मुझे सुन रहे हैं, मैं उनसे कह दूं कि, नाम बदलने से कुछ नहीं होता। गीदड़ शेर की खाल पहन ले तो वह शेर नहीं होता। स्मृति ईरानी ने इस दौरान कमलनाथ पर भी जुबानी हमला बोला। बीजेपी नेत्री ने कहा कि, मैं छिंदवाड़ा से आ रही हूं। वहां भी अधर्मी धार्मिक होने का प्रयास कर रहे हैं। संतों को अपने मंच पर बुला रहे हैं, लेकिन वह यह नहीं जानते कि, उस अधर्मी के मंच पर भी संत चढ़कर यही संकल्प लेता है कि, धर्म की जीत हो, अधर्म का नाश हो और विश्व कल्याण हो।

यह मात्र वोट की लड़ाई नहीं, अधर्म और धर्म की लड़ाई है

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि, विपक्षी गठबंधन के पास सनातन धर्म का परिचय नहीं है। जब तक गीता का सार और गंगा की धार है। तब तक सनातन कोई समाप्त नहीं कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि, हम यह भ्रम न पाले की आगामी समय में हम सिर्फ चुनाव लड़ने वाले हैं। यह मात्र वोट की लड़ाई नहीं, अधर्म और धर्म की लड़ाई है। बीजेपी नेत्री ने कहा कि, यह लड़ाई उनसे है जो राम का नाम लेते है और कोर्ट में हलफनामा देकर राम के अस्तित्व को नकारते हैं।