H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

IND vs PAK Asia Cup 2023: आज भारत-पाक एक बार होगा आमने-सामने, जानें कोलंबो में कैसा है मौसम

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 10 September 2023 10:10 AM


मौसम बेहद ही खराब है, लगातार बारिश की वजह से मैच का हो पाना संभव नहीं दिख रहा है। हालांकि भारत और पाकिस्तान के लिए रिजर्व दे रखा गया है।

banner
एशिया कप 2023 के सुपर 4 के मुकाबलों में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर आज आमने सामने होगीं। बता दें कि, यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा, लेकिन यहां मौसम बेहद ही खराब है, लगातार बारिश की वजह से मैच का हो पाना संभव नहीं दिख रहा है। हालांकि भारत और पाकिस्तान के लिए रिजर्व दे रखा गया है।

कैसा रहेगा कोलंबो में मौसम ?

मौसम विभाग ने बताया कि, आज भी कोलंबो में बारिश की वजह से भारत-पाक मैच रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। विभाग ने बताया है कि रविवार को होने वाले मैच में बारिश की संभावना 90% है। इसके अलावा रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश की काफी आशंका बनी हुई है। यदि कोलंबो में मौसम साफ होने पर कोई चमत्कार होता है, तो भारत वर्ल्ड कप के लिए अपने संयोजन को अंतिम रूप देने में कुछ उत्तर तलाशना चाहेगा।

भारत की संभावित टीम इस प्रकार

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

पाकिस्तान की संभावित टीम इस प्रकार

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जिस टीम का ऐलान किया है. उसमें इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह को जगह दी गई है।