H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

Pratapgarh Case में पीड़िता के परिवार से मिले CM गहलोत, 10 लाख की सहायता राशि और नौकरी का एलान

By: payal trivedi | Created At: 02 September 2023 06:02 PM


प्रतापगढ़ के धरियावद में विवाहित महिला (Pratapgarh Case) को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाए जाने के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा कदम उठाया है।

banner
Pratapgarh: प्रतापगढ़ के धरियावद में विवाहित महिला (Pratapgarh Case) को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाए जाने के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा कदम उठाया है। सीएम गहलोत ने पीड़िता को 10 लाख रुपये सहायता राशि देने का एलान किया है। साथ ही, पीड़िता के होने वाले बच्चे की बेहतर परवरिश के लिए उसके नाम एफडी और बड़े होने पर नौकरी देने की घोषणा भी की है। इसके अलावा, इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में फास्ट ट्रैक चलाकर जल्द कार्रवाई की बात कही है।

मामले की जांच के लिए SIT गठित

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार (Pratapgarh Case) दोपहर धरियावद पहुंचे और पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। 11 लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं। वहीं, पीड़िता का हौसला बना रहे इसके लिए, सीएम गहलोत ने उसके माता-पिता से भी बात की है और आश्वासन दिलाया है कि सरकार उनके साथ खड़ी है। सीएम गहलोत ने कहा कि पीड़िता गरीब परिवार से आती है और वे लोग तीन भाई एक बहन हैं। पिता मजदूरी करते हैं। परिवार वालों की देखरेख कर सकें, इसके लिए भी सरकार मदद करेगी।

सीएम गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं, सीएम गहलोत ने बीजेपी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इसे मणिपुर की घटना जैसी वारदात बता रही है लेकिन दोनों में रात-दिन का अंतर है। मणिपुर में पुलिस के सामने घटना होने के बावजूद दो महीने तक पता नहीं चला था, जबकि इस मामले में जानकारी मिलने पर ही 2 घंटे में ही बिना एफआईआर के आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।

प्रतापगढ़ मामले में जेपी नड्डा ने कांग्रेस सरकार को घेरा

वहीं, जेपी नड्डा ने सवाई माधोपुर में जन संबोधन के दौरान प्रतापगढ़ (Pratapgarh Case) घटना का जिक्र किया। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है, लेकिन इसपर सरकार मूक है। सब जगह जघन्य अपराध ही रहे हैं। मासूम बच्चों के साथ अपराध हो रहे हैं। ये राजस्थान में नहीं चलने देना है। जेपी नड्डा ने कहा कि महिला अपराध में राजस्थान सबसे आगे है। ऐसी सरकार बदलनी है।