H

कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge का BJP पर निशाना, कहा- 'परिवारवाद के नाम पर कांग्रेस को बदनाम करते हैं क्योंकि...'

By: payal trivedi | Created At: 06 September 2023 12:16 PM


राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) राजस्थान के भीलवाड़ा पहुंचे और यहां गुलाबपुरा में किसान सम्मेलन को संबोधित किया।

bannerAds Img
भीलवाड़ा: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) राजस्थान के भीलवाड़ा पहुंचे और यहां गुलाबपुरा में किसान सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान I.N.D.I.A अलायंल पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'एक सोच वाले लोगों के लिए हम लोगों ने गठबंधन बनाया है। संविधान में दोनों शब्द हैं- इंडिया और भारत।' मल्लिकार्जुन खरगे ना आगे कहा, 'हमलोग भारत जोड़ने की बात करते हैं और ये लोग केनल केवल कांग्रेस को गाली देते हैं। धर्म के नाम पर हिन्दू-मुसलमान करते हैं।'

केंद्र सरकार पर भी जमकर बोला हमला

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष (Mallikarjun Kharge) ने पीएम मोदी की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'वो महंगाई और गरीबी की बात नहीं करते, केवल धर्म की बात करते हैं। लेकिन, हम लोगों को बदनाम करने की कोशिश हो रही है।' उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी वाले केवल 'परिवारवाद' के नाम पर कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश करते हैं क्योंकि उनके पास बोलने के लिए कुछ है नहीं। राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो' यात्रा कर के लोगों के दुख-दर्द को समझा। कांग्रेस ने राजस्थान में भूमि सुधार का काम किया, लेकिन बीजेपी के पास ऐसा कोई भी काम करने की हिम्मत नहीं है।

'बीजेपी को रेड डालने के लिए बहुमत नहीं मिला था'

मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने आगे कहा कि केंद्र में बीजेपी को डराने और रेड डालने के लिए जनता ने बहुमत नहीं दिया था। उन्होंने कहा, 'देश को आजाद करने वाले हम हैं, बचाने वाले हम हैं और देश के लिए जान देने वाले भी हम हैं। देश की आजादी के लिए बीजेपी ने क्या किया?' मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी की सरकार दूसरों को गिराने का काम करती है और कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में जो काम किया उसे मिटाने में अपनी खुशी समझती है। जो चीजें हमने शुरू कीं, बीजेपी ने उन्हें रोक दिया और नई-नई स्कीम के नाम पर जनता को ठगना का काम किया। बीजेपी के पास न प्लानिंग है, न गरीबों के लिए काम करने का हौसला है। न ही गरीबों के लिए नई योजनाएं लाने की फितरत है।

मल्लिकार्जु खरगे ने की गहलोत सरकार की प्रशंसा

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अशोक गहलोत सराकर की तारीफ की। उन्होंने काह कि राजस्थान गरीब कल्याण और सामाजिक न्याय का बेहतरीन मॉडल है। उन्होंने कहा, 'आप एक होकर फिर से कांग्रेस को वापस लाइए, उसे जिताइये। आपको आज जो सहूलियत मिल रही है उससे भी अधिक सहूलियत आपको दिलाएंगे, यह हमारा आपसे वादा है।'