H

Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी की बर्बादी करने पर कटेगा 2 हजार का चालान...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 29 May 2024 12:32 PM


पानी की बर्बादी रोकने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को सरकार की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं।

bannerAds Img
Delhi Water Crisis: देश की राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत न हो, इसके लिए दिल्ली सरकार एक्शन मोड में नजर आ गई है। पानी की बर्बादी रोकने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को सरकार की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि, दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पानी की भी किल्लत हो गई है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।

इन तीन काम पर लगेगा जुर्माना

पाइप से कारों की धुलाई

पानी की टंकियों का ओवरफ्लो होना

निर्माण या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए घरेलू जल आपूर्ति का उपयोग

अवैध पानी के कनेक्शन को काट दिया जाएगा

दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने आदेश जारी किया है कि, यदि किसी के घर की पानी की टंकी ओवरफ्लो होती और पानी बर्बाद होता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही घरेलू पेयजल का उपयोग निर्माण कार्य में या वाहन धुलने में प्रयोग करने पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। आप नेता आतिशी ने डीजेबी के सीईओ को कल यानी गुरुवार से 200 टीमें तैनात करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इन पर कार्रवाई की जा सके। ये टीमें कल सुबह 8 बजे (30 मई) से तैनात होंगी और पानी की बर्बादी करने वाले किसी भी व्यक्ति पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और निर्माण स्थलों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर किसी भी अवैध पानी के कनेक्शन को काट दिया जाएगा।

हरियाणा, दिल्ली को पानी नहीं दे रहा

आपको बता दें कि, इसके अलावा कंस्ट्रक्शन साइट्स या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पाए जाने वाले अवैध पानी के कनेक्शन को काटने के भी निर्देश दिए गए हैं । बता दें कि, दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और हरियाणा की तरफ से दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दिए जाने के कारण पानी की किल्लत सामने आ रही है। ऐसे में पानी का बचाव करना अत्यंत जरूरी हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार से ये कदम उठाया है।