H

सीधी-सिंगरौली-शहडोल में रेत माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन, CM मोहन यादव के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई

By: Sanjay Purohit | Created At: 07 May 2024 06:31 AM


मध्य प्रदेश में अवैध रेत खनन माफिया के खिलाफ सख्त ऑपरेशन चल रहा है. राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध मकानों को ध्वस्त करने के अलावा अब तक 2 प्रोकलेन मशीन और 11 वाहन जब्त किए हैं

bannerAds Img
मध्यप्रदेश का अवैध खनन एवं परिवहन विभाग एक्शन में है. प्रशासन ने रेत माफिया के खिलाफ सख्त रूख अपनाया है. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर कई जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है. शहडोल में ASI की हत्या के आरोपी रेत माफिया और ट्रैक्टर चालक की रिहाइश पर बुल्डोजर चला है. रेत माफिया सुरेंद्र सिंह, सहित राज रावत कोल के अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया है, सीधी और सिंगरौली में भी राजस्व विभाग, खनन विभाग और पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया है

इस कार्रवाई में ASI की हत्या के मुख्य आरोपी विजय रावत के 60×40 वर्गफिट के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है. दूसरे आरोपी ग्राम जमोड़ी निवासी सुरेन्द्र सिंह का अवैध निर्माण 100×85 वर्गफीट का था, जिसकी अनुमानित कीमत दस लाख पचास हजार थी है, उसे भी गिरा दिया गया है. वहीं ग्राम जमोड़ी में 20×120 वर्गफीट का करीब चार लाख साठ हज़ार रुपये का एक अन्य अवैध निर्माण मकान पर कार्रवाई की गई है.

प्रोकलेन मशीनों के साथ कई वाहन जब्त

अवैध मकानों को ध्वस्त करने के अलावा राजस्व एवं पुलिस की कार्रवाई में अब तक 2 प्रोकलेन मशीन और 11 वाहन जब्त हुए हैं. खनिज विकास निगम द्वारा संचालित खदानों के कॉन्ट्रेकटर के 3 ट्रक और 2 प्रोकलेन मशीन को भी जब्त किया गया है.