भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
By: Richa Gupta | Created At: 24 August 2023 04:50 PM
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सिख समाज के प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मंजीत सिंह, जितेंद्रपाल सिंह , नवनीत सिंह के नेतृत्व में मिला।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सिख समाज के प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मंजीत सिंह, जितेंद्रपाल सिंह , नवनीत सिंह के नेतृत्व में मिला। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा , प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा भी उपस्थित थी।
कार्यों व निर्णयों की जमकर सराहना की
आपको बता दें कि, सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल में शामिल सभी सदस्यों ने केंद्र की व राज्य की बीजेपी सरकार द्वारा सिख समाज के हित में किए गये कार्यों व निर्णयों की जमकर सराहना की। इसके अलावा इन्होंने उसको लेकर बीजेपी सरकार का आभार जताया।
आश्वासन दिया
एमपी बीजेपी कार्यालय में सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौपे गये ज्ञापन में शामिल उनकी मांगों को एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने हल करने का आश्वासन दिया। आपको बता दें कि, इसी साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने है।