H

बैतूल जिले के 4 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान, दो घंटे में 20 प्रतिशत से अधिक मतदान

By: Ramakant Shukla | Created At: 10 May 2024 05:42 AM


बैतूल संसदीय क्षेत्र के 4 मतदान केंद्रों पर शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर मतदाता बड़े उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि बैतूल संसदीय क्षेत्र के मुलताई विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों राजापुर-275, डूडर रैय्यत-276, कुंदा रैय्यत-279 एवं चिखलीमाल-280 की ईवीएम, वीवीपैट और अन्य सामग्री बस में आग लगने से जल गई थी। 4 केंद्रों पर आरंभिक दो घंटे में 20 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है।

bannerAds Img
बैतूल संसदीय क्षेत्र के 4 मतदान केंद्रों पर शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर मतदाता बड़े उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि बैतूल संसदीय क्षेत्र के मुलताई विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों राजापुर-275, डूडर रैय्यत-276, कुंदा रैय्यत-279 एवं चिखलीमाल-280 की ईवीएम, वीवीपैट और अन्य सामग्री बस में आग लगने से जल गई थी। 4 केंद्रों पर आरंभिक दो घंटे में 20 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है।

मतदान दल की बस में आग से जल गई थी ईवीएम

मंगलवार रात्रि में मतदान संपन्न कराने के बाद मतदान दल जिस बस से लौट रहे थे उसमें आग लग जाने से 4 मतदान केंद्रों की मतदान सामग्री जलकर खाक हो गई थी। इसकी वजह से 10 मई को चार केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया जा रहा है।