H

CG NEWS : छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी टीम ने जीता खिताब, इन 6 फाइनलिस्ट को छोड़ा पीछे...

By: Shivani Hasti | Created At: 06 November 2023 01:43 PM


banner
CG NEWS : छत्तीसगढ़ की अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी ने देश के लोकप्रिय रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सीजन 10 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इसके साथ ही उन्हें 20 लाख रुपये नगद और कार मिली है। इस बार शो के जजेस रैपर और सिंगर बादशाह, किरण खेर और शिल्पा शेट्टी रहे। इस शो के फाइनल में छह फाइनलिस्टों ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। लेकिन छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नाम ऊंचा करते हुए अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी ने शो जीत लिया। फाइनल में अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी के साथ जीरो डिग्री क्रू, महिला बैंड, गोल्डन गर्ल्स, द ए.आर.टी., रागा फ्यूजन ग्रुप्स आये थे।

CM भूपेश बघेल ने किया था ट्वीट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर लिखा था, ”तैयार हैं हमारे नारायणपुर मलखंभ अकादमी के कलाकार, दुनिया को दिखने अपने हुनर का कमाल 100 से अधिक देशों के खेल प्रेमियों के दिलों में सुमार हमारे छत्तीसगढ़ की माटी के लाल सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले “इंडियाज गॉट टैलेंट शो” के फाइनल मुकाबले में 28 एवं 29 अक्टूबर को अपनी धमाकेदार मलखंब के हैरतअंगेज प्रस्तुतियों के माध्यम से खिताब जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे

Read More: CG NEWS : नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों के सामने चुनौतियां, चप्पे – चप्पे पर पुलिस बल और बीएसएफ के जवान तैनात, ड्रोन से रखी जा रही निगरानी ..