H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

CG NEWS : कुछ घंटों की बारिश ने मचाया कोहराम, शहर के मुख्य सड़कों में लगे घंटों जाम

By: Shivani Hasti | Created At: 14 September 2023 12:23 PM


banner
रायपुर- It is raining in the capital Raipur,राजधानी रायपुर में बारिश हो रही है लगातार तीन घंटे की बारिश ने शहर में मचाया कोहराम शहर के कई इलाके कॉलोनी और सड़को पानी से भरा रहा शहर की कई सड़कों में जलमग्न हो गए ,नगर निगम ने जो दवा कर रहे थे। उनकी पोल खुली रहे गई, स्मार्ट सिटी रायपुर की बदहाल व्यवस्था सामने आई है। शहर के मुख्य सड़कों पर जल भराव से ट्रैफिक घंटो जाम लगे, बारिश से पचपड़ी नाका, उद्योग भवन, तेलीबाँधा, लोधी पारा, पंडरी समेत शहर के कई इलाकों में जल भराव हुआ है।

Read More: CG NEWS : कल दोपहर 1.30 बजे रायपुर आएंगे भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी एवं सचिव चंदन यादव