H

पीएम मोदी आज मप्र के चित्रकूट के दौरे पर, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

By: Richa Gupta | Created At: 27 October 2023 03:28 AM


पीएम नरेंद्र मोदी 27 अक्टूबर को दोपहर सतना जिले के चित्रकूट पहुंचेंगे। पीएम के साथ प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री भी आएंगे। पीएम मोदी आज कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत।

bannerAds Img
विधानसभा चुनाव के सीजन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्रा मोदी 27 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर सतना जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट आएंगे। उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बुधवार को पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर एएसएल रिहर्सल भी की गई। पीएम नरेंद्र मोदी 27 अक्टूबर को दोपहर सतना जिले के चित्रकूट पहुंचेंगे। पीएम के साथ प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री भी आएंगे। पीएम मोदी आज कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत।

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम-

पीएम विशेष विमान से दोपहर 12.40 पहुचेंगे खजुराहो एयरपोर्ट। यहां से दोपहर 12.55 पर चित्रकूट के लिए होंगे रवाना। दोपहर 1:40 बजे पहुंचेगे चित्रकूट। दोपहर 1: 45 पर रघुवीर मंदिर में पूजन-अर्चन करने के बाद सद्गुरु संघ सेवा ट्रस्ट की प्रदर्शनी का करेंगे शुभारंभ। श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय में पुस्तकालय भी जाएंगे पीएम मोदी। इसके बाद जानकीकुंड अस्पताल (मध्य प्रदेश) परिसर में स्थित अरविंद भाई मफतलाल की समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन करने जाएंगे पीएम मोदी। इसी परिसर में ही स्थित नए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का करेंगे शुभारंभ।

जगद्गुरु से विशेष वार्तालाप करेंगे पीएम

दोपहर 2:25 पर पहुंचेगे विद्याधाम जानकीकुंड स्टेडियम बड़ी जनसभा को करेंगे सम्बोधित। दोपहर 3:15 मिनट जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद लेने जाएंगे तुलसीपीठ (कांच मंदिर)। दोपहर 3:20 से शाम चार बजे तक किताब का विमोचन, कांच मंदिर का दर्शन और लगभग दस मिनट तक जगद्गुरु से विशेष वार्तालाप करेंगे पीएम। शाम 4: 5 बजे प्रधानमंत्री तुलसीपीठ से पहुंचेगे हेलीपैड। शाम 4: 15 पर खजुराहो एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना। शाम 4:45 पर खजुराहो से दिल्ली के लिए होंगे रवाना।

Read More: चुनावी माहौल में प्रचार नही आत्मचिंतन करेंगी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती