H

Rajasthan SI Paper Leak मामले में 2369 पन्नों की चार्जशीट में 6 नई धाराएं, SOG ने 25 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की

By: payal trivedi | Created At: 02 May 2024 11:00 AM


राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप ने चर्चित सब इंस्पेकटर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में गुरुवार को चार्जशीट फाइल कर दी है।

bannerAds Img
Jaipur: राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप ने चर्चित (Rajasthan SI Paper Leak) सब इंस्पेकटर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में गुरुवार को चार्जशीट फाइल कर दी है। एसओजी की टीम आज 50 हजार पन्नों का पुलिंदा लेकर कोर्ट पहुंची और 25 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की। 2369 पन्नों की इस चार्ज शीट में एसओजी ने सभी आरोपियों का ब्योरा कोर्ट को सौंपा है।

25 आरोपियों में 17 चयनित SI

इन 25 आरोपियों में 17 चयनित एसआई हैं, जिनमें से 15 राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे थे। मास्टरमाइंड जगदीश विश्नोई समेत 8 लोगों पर भी चार्ज शीट फाइल की गई है। चार्जशीट में इन आरोपियों के खिलाफ कुछ नई धाराएं भी जोड़ी गई हैं। मामले में भारतीय दण्ड संहिता (IPC) की धारा 419, 420, 467, 468, 471 में मामला दर्ज था। अब इस मामले में आईपीसी की धारा 408, 409, 477, 477A, 201 और 120B भी जोड़ी गई है। इन आरोपियों के न्यायिक हिरासत की 60 दिनों की अवधि 4 मई को पूरी हो रही थी। इसलिए एसओजी ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। अब इस मामले में 4 मई को सुनवाई होगी।

इन आरोपियों के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट

SOG की चार्जशीट (Rajasthan SI Paper Leak) में राजेश खंडेलवाल, नरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, विवेक भांभू, मनोहर लाल गोदारा, प्रेम सुखी, एकता, गोपी राम, श्रवण कुमार, भगवती विश्नोई, रोहिताश्व कुमार, राजेश्वरी, नारंगी कुमारी, चंचल कुमारी, करणपाल गोदारा, शिवरतन मोट, राजेंद्र यादव, राजेंद्र यादव उर्फ राजू, हर्षवर्धन मीणा, जगदीश सियाग, इंदुबाला, जगदीश विश्नोई, अनिल कुमार मीणा, अशोक सिंह और भूपेंद्र सारण का नाम शामिल है।