सिवनी में रामभद्राचार्य ने राम कथा के दौरान मध्यप्रदेश में होने वाले चुनाव को बताया निर्णायक चुनाव। होने वाले चुनाव में एक पक्ष को बताया सनातन धर्मावलंबी तो दूसरे पक्ष को बताया सनातन विरोधी। राम भद्राचार्य ने जनता से सनातन धर्मावलंबी को मंच से चुनाव जीताने कहा। मध्यप्रदेश के सिवनी में रामकथा के चौथे दिन जनता से कहा कि मैं फिर कह रहा हूं, कोई वकालत नही कर रहा हूं सही कह रहा हूँ, इस बार हमें देखना है, दो पक्षो में लड़ाई हो रही है, एक ओर है सनातन धर्मावलंबी हम लोग वही दूसरी ओर सनातन धर्म के विरोधी लोग। मध्यप्रदेश वालो मैं फिर कह रहा हूँ, खुल कर बोल रहा हूँ, इस बार हमें अपने चुनाव में सनातन धर्मावलंबी को ही जीतना है।
सनातन धर्म और अधर्म चुनाव लड़ रहे
उन्होंने कहा कि यहां चुनाव शिवराज सिंह और कमलनाथ नही लड़ रहे, बल्कि सनातन धर्म और अधर्म चुनाव लड़ रहे है। हमे देखना है, कौन जीतता है। आप चिंता मत करिए हम जीतेंगे। वहीं बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही उनके इस बयान का समर्थन किया है। सिवनी के पॉलीटेक्निक ग्राउंड में रामकथा के दौरान कथावाचक रामभद्राचार्य स्वामी ने कहा कि मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को सनातन और अधर्म के बीच लड़ाई करार दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी (शिवराज सिंह चौहान) और कांग्रेस (कमलनाथ) नहीं लड़ रहे हैं। यहां सनातन धर्म और अधर्म लड़ रहे हैं।
बीजेपी ने बयान का समर्थन किया
वहीं, बीजेपी ने रामभद्राचार्य जी के बयान का समर्थन किया है। भाजपा विधायक यशपाल सिसोदिया ने कहा कि सनातन धर्म को चुनौतियां दी जा रही हैं। सनातन धर्म की बात बीजेपी करती है। रामभद्राचार्य जी ने सोच समझ कर ही यह बयान दिया होगा।
कांग्रेस ने समर्थन किया
वहीं रामभद्राचार्य के बयान का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है। कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा मध्य प्रदेश की जनता तय करेगी की कौन धर्मी है और कौन अधर्मी। उन्होंने कहा कि महाकाल लोक मे करोड़ों रुपये खाने वाले कौन हैं। जनता बताएगी अपनी निजी कमाई से हनुमान जी का मंदिर बनाने वाले कमलनाथ धर्मी है या अधर्मी। कमलनाथ एक विजनरी लीडर है और दूसरा टेलीविजन वाला नेता है। टेलीविजन वाला नेता भगवान के नाम पर पैसा खाता है।
Read More: डिंडोरी की कृषक श्रीमती लहरी बाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किया सम्मानित