H

CG NEWS : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत, प्रचार पर रोक लगाने की मांग...

By: Shivani Hasti | Created At: 29 March 2024 10:42 AM


bannerAds Img
CG NEWS : रायपुर। कांग्रेस से राजनांदगांव लोकसभा सीट के उम्मीदवार भूपेश बघेल लगातार अपने ही पार्टी कार्यकर्ताओं के बाद अब भाजपा के निशाने पर आ गए है। भूपेश बघेल की मुसीबतें कम होने के बजाय लगातार बढ़ती ही जा रही है। एक के बाद एक आरोप लगने के बाद भूपेश बघेल की अब निर्वाचन आयोग से शिकायत की गई है। दरअसल भूपेश बघेल के एक ही सीट से 375 से अधिक उम्मीदवार खड़े करके मतपत्र से चुनाव कराने की नसीहत देने वाले बयान को लेकर जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार पाध्ये ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है और मामले में संज्ञान लेते हुए प्रदेश के किसी भी स्थान पर चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है राजेंद्र कुमार पाध्ये ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिला अंतर्गत पाटन विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपेश बघेल जो राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित हैं, उन्होंने दिनांक 26 मार्च 2024, मंगलवार को पाटन विधानसभा के आमालोरी गांव में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में भारत निर्वाचन आयोग के खिलाफ भड़काऊ बयान जारी करते हुए इस आशय का सार्वजनिक बयान दिया है कि अगर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 375 से अधिक कैंडिडेट होंगे तो निर्वाचन आयोग को राजनांदगांव में बैलेट पेपर से मतदान करवाना होगा। इसलिए पाटन क्षेत्र के कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में जाकर नामांकन दाखिल करें।

Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में अवैध रेत खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई! डंप किए गए 125 ट्रैक्टर रेत को किया जब्त...